Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- सरकारी कार्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर मनाया गया सुशासन दिवस

Mirzapur News :- सरकारी कार्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर मनाया गया सुशासन दिवस

Mirzapur News :- विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पीएचसी, ब्लॉक, थाना संतनगर और पुलिस चौकी पटेहरा सहित अन्य कार्यालयों में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

थाना संतनगर में थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने अपने स्टाफ के साथ अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सुशासन की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने अटल जी के विचारों और उनके प्रशासनिक दृष्टिकोण को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उनके नेतृत्व ने देश को नई दिशा दी।

इसी प्रकार, पटेहरा पीएचसी में डॉक्टर राजकुमार और पुलिस चौकी पटेहरा के चौकी प्रभारी भारत सुमन ने भी अटल जी के योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उनके द्वारा देशहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और सुशासन की नीतियों का उल्लेख किया।

Mirzapur News :- आवारा कुत्तों के हमले में घायल लंगूर ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने अटल जी के सुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण वक्तव्यों को साझा करते हुए कहा कि अटल जी ने प्रशासन में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और सेवा भाव को बढ़ावा देकर सुशासन का आदर्श स्थापित किया।

सुशासन दिवस के इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अटल जी के आदर्शों और नीतियों को अपनाने का संकल्प लिया। सभी ने उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए यह संदेश दिया कि उनके बताए गए मार्ग पर चलकर ही समाज और देश को बेहतर बनाया जा सकता है।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग