Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- नहर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिवार में छाया मातम

Mirzapur News :- नहर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिवार में छाया मातम

Mirzapur News :- मीरजापुर के अदलहाट क्षेत्र के सुरहां गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से 22 वर्षीय चालक सूरज यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।


गिट्टी लेकर लौटते समय हुआ हादसा

अहरौरा थाना क्षेत्र के डोहरी गांव के निवासी सूरज याद (पुत्र मटरू) ट्रैक्टर पर गिट्टी लेकर वाराणसी गए थे। गिट्टी खाली करने के बाद जब वह अपने गांव लौट रहे थे, तभी सुरहां गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में कोहराम, बहन की शादी थी तय

सूरज यादव अपने परिवार में एक भाई और एक बहन के साथ रहते थे। उनकी बहन की शादी जनवरी में तय थी। सूरज की असमय मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

Mirzapur News :- महामहिम राज्यपाल ने मीरजापुर के जंगल मोहाल गांव में ग्रीन आर्मी की महिलाओं को किया प्रोत्साहित, बालिका शिक्षा और नशामुक्ति पर दिया जोर

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Bibek Pangeni passes away :- नेपाली इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी नहीं रहे, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग, पत्नी श्रीजना ने हर कदम पर निभाया साथ

गांव में शोक का माहौल

सूरज यादव की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। एक होनहार और मेहनती युवक की इस तरह असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने फिर से सड़क और वाहन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग