Mirzapur News :- ( रिपोर्टर तारा त्रिपाठी ) मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र में बुधवार को डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी अभिनंदन ने शहीद वीर जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवार को सांत्वना दी। शहीद जवान की दुखद मृत्यु पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दूसरे दिन भी ग्रामीण और रिश्तेदार बड़ी संख्या में शहीद के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
परिजनों से मुलाकात और सांत्वना
डीएम और एसपी ने शहीद की पत्नी, बच्चों और माता-पिता से अलग-अलग मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी परिवार के साथ खड़ा है। शहीद की पत्नी गहरे सदमे में हैं, वहीं मासूम बेटा पिता को ढूंढता हुआ बार-बार रोने लगता है। डीएम और एसपी ने परिजनों से आग्रह किया कि वे इस संकट की घड़ी में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
शहीद की मृत्यु का कारण
सेना के जवानों आरडी चौहान और जितेंद्र पांडे ने एसपी को जानकारी दी कि रूटीन अभ्यास के दौरान गोला-बारूद की चपेट में आने से शहीद चंद्र प्रकाश पटेल की मृत्यु हुई। एसपी अभिनंदन ने कहा कि चंद्र प्रकाश देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर वीरगति को प्राप्त हुए। ऐसे वीर सैनिकों के कारण ही देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं।
शहीद के नाम पर पुल और स्मारक बनाने का प्रस्ताव
एसपी ने मौके पर ही डीएम से आग्रह किया कि भटौली पक्का पुल का नाम शहीद चंद्र प्रकाश पटेल के नाम पर किया जाए। डीएम ने यह प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही। उन्होंने शहीद के नाम पर एक स्मारक, अमृत सरोवर, और शहीद के घर तक शहीद मार्ग का निर्माण करवाने का भी आश्वासन दिया।
परिवार को मदद का वादा
डीएम ने शहीद की पत्नी को मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी दिलाने और माता-पिता को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश पटेल जैसे वीर सपूतों की कुर्बानी हमेशा देश याद रखेगा।
इस दुखद घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन प्रशासन द्वारा किए गए ये वादे शहीद के परिवार को कुछ राहत प्रदान कर सकते हैं।
गगनयान मिशन: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की तैयारियां जोरों पर
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक