Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Mirzapur news :- मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, राजस्व/खनिज विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा कर ली जानकारी

Mirzapur news :- मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, राजस्व/खनिज विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा कर ली जानकारी

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सी0एम0 डैश बोर्ड राजस्व व विकास में प्राप्त रैकिंग के अनुसार शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व एवं खनिज विभाग के द्वारा किए गए कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही विशाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी भदोही, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड राजस्व सम्बंधी कार्यो में 13 मदो में मण्डल के तीनों को ए प्लस श्रेणी तथा विकास कार्यो सम्बंधी 31 मदो में मण्डल के तीनों जनपदों को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है। मण्डलायुक्त सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को बी0 व सी0 श्रेणी प्राप्त हुई है वे अगले माह प्रगति में सुधार लाते हुए कम से कम से ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड राजस्व सम्बंधी जिन मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई उनमें यथा- राईट आफ वे में मीरजापुर व भदोही को ए प्लस, उत्पन्न राजस्व बनाम राजस्व में सोनभद्र ए प्लस, पेट्रोल पम्पों का सत्यापन एवं मुद्राकंन मण्डल ए प्लस, फसल अवशेष प्रबंधन योजना मीरजापुर व सोनभद्र ए प्लस, मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना सहायता योजना मण्डल ए प्लस, मंडी आय भदोही व सोनभद्र ए प्लस, मण्डी आवक मण्डल ए प्लस, औषधि विक्रय लाइसेंस में मण्डल ए प्लस, संकलित औषधि नमूना एवं कृत कार्यवाही में मीरजापुर भदोही ए प्लस, संकलित खाद्य नमूना एवं कृत कार्यवाही में मीरजापुर ए प्लस, एन0एफ0एस0ए0ई0पी0डी0एस0 लाभार्थी मण्डल ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी भदोही व सोनभद्र में ए प्लस, सम्पत्ति नामांतरण मीरजापुर ए प्लस, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना में मण्डल ए प्लस, आई0एम0एस0 के अनुसार प्रवर्तन कार्यवाही में सोनभद्र व भदोही ए प्लस, एल0ओ0आई0 के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में मण्डल के ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही में मीरजापुर व सोनभद्र ए प्लस, कृषि भूमि से गैर कृषि भूमि में मण्डल ए प्लस, अधिवास प्रमाण पत्र में मण्डल ए प्लस, आय प्रमाण पत्र में मण्डल ए प्लस, ई खसरा खरीफ में भदोही व जायद में मीरजापुर व भदोही को ए प्लस, एकीकृत आपदा प्रबंधन में मीरजापुर सोनभद्र ए प्लस, एंटी भू माफिया में मण्डल ए प्लस, धारा 89 में ए प्लस, धारा 98 में मीरजापुर ए प्लस, भू आवंटन पट्टा डैशबोर्ड मेें मीरजापुर व सोनभद्र ए प्लस, भूलेख में मण्डल ए प्लस, वसूली प्रमाण पत्र में भदोही ए प्लस, साल्वेंसी सर्टिफिकेट में मीरजापुर व भदोही ए प्लस, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में मीरजापुर व भदोही ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में मीरजापुर ए प्लस, भूतपूर्व सैनिको हेतु परिचय पत्र हेतु आनलाइन सेवाएं में मण्डल ए प्लस हैं।

Yazuvendra Chahal :- आंसुओं में डूबे युजवेंद्र चहल ने पहली बार धनश्री पर साधा निशाना? शिखर धवन ने दिया साथ

इसी प्रकार विकास सम्बंधी में जिन मदो ए प्लस श्रेणी प्राप्त है उनमें यथा-सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस ग्राम उन्नति योजना में मंडल ए प्लस, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में मीरजापुर सोनभद्र ए प्लस, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो एरिगेशन में मंडल ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें मंडल ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण मंडल ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी मंडल ए प्लस, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन मंडल ए प्लस, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी मंडल ए प्लस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मीरजापुर सोनभद्र ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मंडल ए प्लस, प्रधानमंत्री कुसुम मंडल ए प्लस, बीज डीबीटी मंडल ए प्लस, मनरेगा मंडल ए प्लस, सड़क निर्माण सोनभद्र ए प्लस, एंबुलेंस 102 एवं 108 मंडल ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव मंडल ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट मीरजापुर सोनभद्र ए प्लस, सिटी स्कैन सेवाएं सोनभद्र ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान मंडल ए प्लस, सहकारी दुग्ध समितियां मंडल ए प्लस, जल जीवन मिशन हर घर जल मीरजापुर ए प्लस, फैमिली आईडी भदोही ए प्लस, पंचम राज वित्त आयोग ग्राम पंचायत मंडल ए प्लस, राज्य योजना भदोही ए प्लस, सामाजिक वनीकरण भदोही ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प मंडल ए प्लस, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षक ए प्लस, मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति भदोही ए प्लस, अंडा उत्पादन मंडल ए प्लस, निराश्रित गोवंश का संरक्षण मंडल ए प्लस, पशु टीकाकरण मीरजापुर भदोही ए प्लस, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान मंडल ए प्लस, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी मंडल ए प्लस, शादी अनुदान योजना मंडल ए प्लस, मत्स्य उत्पादन मंडल ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मंडल ए प्लस, प्रोजेक्ट अलंकार मंडल ए प्लस, सेतु का निर्माण सोनभद्र ए प्लस, नई सड़कों का निर्माण मीरजापुर भदोही ए प्लस, सड़कों का संरक्षण मीरजापुर भदोही ए प्लस, मातृत्व शिशु व बालिका मदद योजना मीरजापुर सोनभद्र ए प्लस, ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट योजना मंडल ए प्लस, ओडीओपी वित्त पोषण योजना मंडल ए प्लस, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मंडल ए प्लस, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मंडल ए प्लस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना मंडल ए प्लस, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली मंडल ए प्लस, सिल्ट सफाई रवि मंडल ए प्लस श्रेणी प्राप्त है।

UPSC Civil Services Exam 2025 Live Updates: सिविल सेवा में भर्ती होने का सुनहरा मौका, आ गई रिक्त पदों की संख्या और परीक्षा तारीख, Live update

मण्डलायुक्त ने बी0 व सी0 श्रेणी रैकिंग प्राप्त करने वाले अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह कार्यो में व्यक्ति रूचि लेते हुए कम से कम ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आई0जी0आर0एस0, जन सुनवाई प्रायः यह देखा जा रहा है कि अधिकारी रूचि नही ले अतएव सभी अधिकारी गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्रो मौके जाकर स्थलीय सत्यापन करते हुए शिकायतों का निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0, जन सुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शासन स्तर से फीडबैक लिया जा रहा है इस लिए आवश्यक है सभी मण्डलीय जनपदीय अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे असंतुष्ट फीडबैक जिस अधिकारी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा मण्डलायुक्त कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराने के उपरान्त खोदी गई सड़को का मरम्मत गुणवत्तापूर्ण ढंग नही किया जा रहा है सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य कराने के उपरान्त सड़को का गुणवत्ता ढंग से मरम्मत कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजनान्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन पूर्ण कर ली गयी है वहां पर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि घरो में पानी पहुंच रहा है अथवा नही। उन्होंने कहा कि लोगो को यह भी जागरूक करे कि यह पानी का सदुपयोग करे इसे व्यर्थ न करें। उन्होंने कहा कि पानी टंकियों पर बने फीडर के पास बने यह समय सारणी भी अंकित कराए कि सुबह और कब-कब पानी आएगा।
उप निदेशक पंचायत 15वें वित्त आयोग के तहत कराएं जा रहे कार्यो में प्रगति खराब, मध्यान्ह भोजन व विद्यार्थियों उपस्थिति प्रगति खराब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर व सोनभद्र, उप निदेशक प्रोबेशन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना के सापेक्ष कम निस्तारण होने पर शो काज नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया कि अगले माह प्रगति सुधार लाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पशुपालन निर्माणधीन गौशालाओं के प्रगति सुधार लाते हुए मार्च 2025 पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त द्वारा चारागाहो की जानकारी प्राप्त करने पर उप निदेशक पशुपालन के द्वारा संतोषजनक उत्तर नही देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चारागाहो का चिन्हाकंन करते हुए जियों टैगिंग कराएं। उन्होंने संचालित गौशालाओं के भुगतान के बारे में जानकारी की तथा निर्देशित किया संचालित का भुगतान समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित कराएं।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग