Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने राजस्व संबंधित कार्यों एवं कर करेत्तर/स्ठाफ मीटिंग की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने राजस्व संबंधित कार्यों एवं कर करेत्तर/स्ठाफ मीटिंग की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा एवं कर करेत्तर/स्ठाफ मीटिंग की बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ आहूत गई। मुख्यमंत्री सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में 29 विभागों/मदो को ए प्लस प्राप्त हुआ है जिन विभागों को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है उनमें यथा- राइट आफ वे ए प्लस, पेट्रोल पंपों का सत्यापन मुद्रांकन ए प्लस, फसल अवशेष प्रबंधन योजना ए प्लस, मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना सहायता योजना ए प्लस, मुख्यमंत्री आवक ए प्लस, औषधि विक्रय लाइसेंस ए प्लस, संकट औषधि नमूना एवं कार्यवाही ए प्लस, संकलित खाद्य नमूना एवं कृत कार्रवाई ए प्लस, एन0एफ0एस0ए0ई0पी0डी0एस0 लाभार्थी ए प्लस, संपत्ति नामांतरण ए प्लस, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना ए प्लस, एल0ओ0आई0 के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष परिवर्तन कार्यवाही ए प्लस, कृषि भूमि से गैर कृषि भूमि ए प्लस, अधिवास प्रमाण पत्र ए प्लस, आय प्रमाण पत्र ए प्लस, ई खसरा जायद ए प्लस, ई खसरा रवि ए प्लस, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन ए प्लस, एंटी भू माफिया ए प्लस, जाति प्रमाण पत्र ए प्लस, धारा 89 ए प्लस, धारा 98 ए प्लस, भू आवंटन पट्टा डैशबोर्ड ए प्लस, भूलेख ए प्लस, साल्वेंसी सर्टिफिकेट ए प्लस, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष राज्य प्राप्ति ए प्लस, भूतपूर्व सैनिकों हेतु आनलाइन आवेदन हेतु सेवाएं ए प्लस श्रेणी प्राप्त की है।

Saif Ali Khan news :- सैफ अली खान पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई, रायपुर पहुंची एक विशेष टीम, संदिग्ध से होगी पूछताछ

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की श्रेणी बी व सी है ऐसे विभाग अगले माह में प्रगति में सुधार लाते हुए ए प्लस श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले माह जिन अधिकारियों प्रगति की खराब पाई जाएगी उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगा, अतएव सभी अधिकारी संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा स्वीकृत की गई परियोजनाओं एवं चल रहे विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निष्पादन करें।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि गरीब व्यक्तियो को न्याय दिलाने के दृष्टिगत अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुये कार्य करे। उन्होने कहा कि किसी गरीब के जमीन पर कूटरचित तरीके से कब्जा करने वाले भू माफियाओं को चिहिन्त करते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने सभी उपजिलाधिकारी अपने तहसील से कम से कम पाॅच-पाॅच ऐसे केसो को चिहिन्त करे जो अवैध रूप से किसी गरीब या सरकारी जमीनो पर कब्जा कर हों।

ऐसे लोगो को चिहिन्त करते हुये नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग