Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने सिंचाई एवं पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने सिंचाई एवं पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने सिंचाई और पेयजल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों और आम जनता की पानी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। इसके अलावा, जल वितरण व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, जल स्रोतों के संरक्षण, और जल प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि पेयजल की आपूर्ति प्रभावित न हो और समय पर सभी को पानी उपलब्ध हो सके।

Mirzapur news :- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

 प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई एवं पेयजल की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मीरजापुर जलाशयों की समीक्षा की गयी। जलाशयों में उपलब्ध पानी की समीक्षा करते हुए किस जलाशय में कितना पानी है। जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गयी। जिलाधिकारी ने मेजा जरगो से पानी देने का निर्देश दिया।

बैठक में अन्य अधिकारी रहे उपस्थित 

उन्होंने कहा कि चैक डैम व बन्धी बनाए ताकि कुछ किसानों को उसके माध्यम से भी पानी उपलब्ध कराया जा सकें। जिलाधिकारी ने चैक डैम व बन्धी निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता MCD, अधिशासी अभियन्ता सिरसी एवं सहायक अभियन्ता की संयुक्त टीम बनाते हुए सर्वे कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पिछले छः माह में सोन पम्प कैनाल कितने दिन चली है बताया गया कि दो पम्प चल रहे हैं डोगिंया जलाशय को पानी दिया जा रहा हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

वरिष्ठ पत्रकार – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

यह भी पढ़ें:- ⬇️

Mirzapur news :- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग