Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- रेलवे लाइन पर युवक का मिला छत बिछत शव, अगले दिन शादी के लिए लड़की पक्ष आने वाला था

Mirzapur news :- रेलवे लाइन पर युवक का मिला छत बिछत शव, अगले दिन शादी के लिए लड़की पक्ष आने वाला था

रिपोर्टर:- तारा त्रिपाठी

Mirzapur news :- राजगढ़ थाना क्षेत्र के चुनार – चोपन रेल खंड पर लूसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल से आगे दुबे पुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शाम को रेलवे ट्रैक पर छत विछत अवस्था में एक युवक का शव मिला। रेलवे से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के दुबेपुर निवासी विशाल पुत्र भूलेंदर प्रसाद उम्र लगभग 20 वर्ष की मंगलवार की देर शाम दुबेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम साइड पर बीच रेलवे ट्रैक पर घड़ सर से अलग मिला और शरीर के कई अंग कई हिस्सों में कट गए थे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sonbhadra news :- नगवा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन 

जानकारी के अनुसार विशाल बिहार में रहकर किसी माल कंपनी में कार्य करता था और घर आया हुआ था बुधवार की सुबह उसकी शादी के लिए चुनार थाना क्षेत्र से लड़की पक्ष आने वाला था कि यह दुर्घटना हो गई।

इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पटेल ने बताया कि दुबेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मौजूद है। मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है।

Mirzapur news :- दर्शनार्थियों को लेकर जा रहा मालवाहक वाहन खेत में पलटा 

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग