Mirzapur news :- विकासखंड मझवा के ग्राम सभा लरवक और रामापुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से समस्याओं को बारी बारी से सुनने के बाद सीडीओ विशाल कुमार ने खंड विकास अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने हेतु निर्देशित किया।
चौपाल के समापन के तत्पश्चात विकासखंड सभागार में समस्त ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों एवम पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि मझवा के किन-किन गांव में क्या-क्या समस्या प्रमुख रूप से है और सभी समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का शख्त आदेश दिया। उस दौरान कई ग्राम विकास अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित नहीं रह जाने की हिदायत दी।
बैठक में प्रमुख रूप से आर आर सी सेंटर,हर घर नल से जल योजना, वृद्धा,विधवा और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के साथ साथ सामूहिक विवाह योजना,आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की कड़ी चेतावनी दी। विशेष चर्चा में जैसे कटका गोधना लरवक बजाना बरौनी गढ़वली मटियारी जमुआ आदि में 21 दिन के अंदर मित्र प्रमाण पत्र को जारी कर देना प्रत्येक पंचायत सचिवों को जिम्मेदारी याद दिलाते सख्त करते दिखे । वहीं स्वच्छता अभियान के तहत सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी दिलाया ।
Mahalaxmi Murder Case:– महालक्ष्मी हत्याकांड के संदिग्ध ने ओडिशा में आत्महत्या कर ली… – Suryodaya samachar
Mahalaxmi Murder Case:– महालक्ष्मी हत्याकांड के संदिग्ध ने ओडिशा में आत्महत्या कर ली…
उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, डी डी ओ श्रवण कुमार राय, पी डी दिलीप सोनकर,बब्बन राय और बी डी ओ संजय कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्र पंचायत प्रमुख दिलीप कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



