Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पेश की इंसानियत की मिसाल

Mirzapur news : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पेश की इंसानियत की मिसाल

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मिर्जापुर के बरकछा गांव के पास एक सड़क हादसे में घायलों को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। तीन घायलों को अपने काफिले की गाड़ी से अस्पताल भिजवाकर उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश की। उनके इस सराहनीय कदम की स्थानीय लोगों ने जमकर तारीफ की।

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] मिर्जापुर के बरकछा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंसानियत का चेहरा देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, जो किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे, ने सड़क पर घायलों को देखकर तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया।



घटना में तीन लोग हुए थे घायल

घटना में तीन लोग घायल हुए थे जिनमें एक बाइक सवार और दो पैदल राहगीर शामिल थे। मंत्री ने बिना समय गंवाए अपने काफिले की एक गाड़ी को घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उपयोग में लिया। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने भी घायलों की मदद में तत्परता दिखाई।

देहात कोतवाली क्षेत्र की इस घटना ने मंत्री के संवेदनशील और जिम्मेदार व्यक्तित्व की एक झलक पेश की। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मंत्री आशीष पटेल के इस मानवीय कदम की जमकर सराहना की।यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि सही नेतृत्व वही है जो मुश्किल वक्त में बिना किसी पद और प्रतिष्ठा की परवाह किए जनता के साथ खड़ा हो।


यह भी पढ़ें :- PM suryodaya Yojna : बिजली के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना


 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग