Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- ईंट लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक ने बचाई जान, राहगीरों में मची अफरा-तफरी

Mirzapur News :- ईंट लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक ने बचाई जान, राहगीरों में मची अफरा-तफरी

Mirzapur News :-  (रिपोर्टर तारा त्रिपाठी) चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत सिद्धनाथ दरी की खड़ी चढ़ाई पर एक ओवरलोड ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान चालक ने सतर्कता दिखाते हुए अपनी जान बचाई और मौका मिलते ही घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब चुनार से ओवरलोड ईंट लेकर राजगढ़ की ओर जा रहा ट्रैक्टर चढ़ाई पार करने में असमर्थ हो गया। बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया और डिवाइडर में फंस गया। राहगीरों ने तुरंत शक्तेशगढ़ चौकी को सूचना दी।

Mirzapur news :- छोटा मीरजापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

सूचना पर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत डिवाइडर में फंसे ट्रैक्टर और ट्रॉली को हटवाने का प्रबंध किया, जिससे मार्ग को सुचारू रूप से चालू किया जा सका।

चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा ट्रैक्टर के ओवरलोड होने और चालक की लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि ओवरलोडिंग से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग