Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक

Mirzapur news :- हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] आज दिनांक 30/12/2024 दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के कार्यकारिणी की बैठक ग्राम सभा रजौली के हनुमान मंदिर पर रमाकांत सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव ने किया जिसमें निम्न समस्याओ पर चर्चा हुई।

DA Hike 2025 :- यदि आप भी हैं सरकारी कर्मचारी तो 2025 शुरू होने से पहले पढ़ें यह खबर.

किसानों को रवि की सिंचाई के उपरांत पर्याप्त मात्रा में यूरिया , रासायनिक खाद उपलब्ध कराया जाए, बोर क्या भाव में धान खरीद प्रभावित हो रही है जिन सेंटर पर धान खरीद के जितना लक्ष्य है शत प्रतिशत किसानों का धान खरीदा जाए, लालगंज के किसानों को सुखड़ा बांध से पानी सिंचाई के लिया दिया जाए, बरईपुर गेट के सामने कट देने की मांग बार किया जा रहा हैं संज्ञान लेकर हटाया जाए। कल कलिया नदी में मझियार गांव के पास रेगुलेटर लगाया जाए जिससे किसानों की सिंचाई सुनिश्चित हो सके। सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत नारायणपुर पंप कैनाल से निकली भुएली माइनर का शील्ट सफाई नहीं हुआ है केवल घास पूस साफ कर दिया जाता है शिल्ट सफाई का कार्य कराया जाए।अहरौरा टोल प्लाजा को हटाने की मांग बार बार किया जा रहा इसको हटाया जाए जो जनहित मे हैं, चुनार पोस्टमार्टम हाउस के स्थानांतरण के आदेश को रद्द किया जाए , जनहित की असुविधा को न छिना जाए यथावत पोस्टमार्टम हाउस चुनार में ही रहे। डगमगपुर चुनार के पास गंगा नदी में लिफ्ट कैनाल लगाकर जरगो बाध को भरा जाए, बाणसागर का पानी मेजा चैनल लिंक के माध्यम से किसानों को दिया जाए।

प्रयागराज के सेक्टर 8 मे 14 से 18 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय शिविर , किसान महा कुंभ मे अधिक से अधिक संख्या में चलने की अपील की।

प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि आप को जागरूक रहने की जरूरत हैं, इस समय देश मे किसान और मजदूर को एक साथ मिलकर चलने की जरूरत हैं। बैठक के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई । कार्यक्रम का संयोजक मुकुट धारी सिह मंडल कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा की गई, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आरके पटेल जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राम केसरी जी , जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, जिला सचिव पंचम सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्य जी, जिला कार्यकरिणी सदस्य घूरे प्रसाद बिंद, रामचन्द्र सिंह, पुर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह, रामसृंगार सिंह,चौधरी रमेश सिंह अन्नदाता मंच के संयोजक, तहसीलअध्यक्ष रामबृक्ष सिंह, सत्यनारायण सिंह, जगदीश सिंह पूर्व प्रधान, अमरनाथ सिंह पूर्व प्रधान, प्रमोद केशरी पूर्व अहरौरा नगर सदस्य, रतनलाल चौरसिया, नन्दलाल पांचाल, गौरखनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, नंदलाल, चूल्हन बिंद, रामराज, किस्मत कुशवाहा, महेन्द्र सिंह, कर्पूरी जी, हूबलाल, महेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह, जीवन सिंह, संतराम सिंह, राजेंद्र सिंह जी, त्रिभुवन सिंह, जयप्रकाश, रवि गुप्ता, और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग