Mirzapur news :- [मिर्जापुर ब्यूरो तारा त्रिपाठी] मिर्जापुर में एक बार फिर सड़क हादसा हआ है। इस हादसे में ट्रक से स्कार्पियो भिड़ गई। हाइवे पर खड़े ट्रक में दरगाह से लौट रहे अधिक संख्या में सवार दर्शनार्थियों से भरी स्कार्पियो भीड़ी,गंभीर रूप से घायलएक व्यक्ति ट्रामा सेन्टर हेतु रेफर किया गया है।
कछवां थानाक्षेत्र स्थित कटका हाईवे पर खड़ी ट्रक में एक स्कॉर्पियों जीप भीड़ गई।जिसमें कुल 16 लोग(08 छोटे बच्चे तथा 04 पुरूष व 04 महिलायें) सवार थे। सभी स्कर्पियों सवार मध्यप्रदेश के हनुमाना के रहने वाले थे और अंबेडकरनगर जनपद में किसी दरगाह पर (दर्शन) करने गये हुए थे।
उसके बाद वापस लौटते समय चालक की आंख झपने लगी और हल्की नीद आ गई जिससे अनियंत्रित होकर स्कार्पियो हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर भीड़ गई। जिससे स्कॉर्पियों कार में सवार कुल 16 लोग(08 छोटे बच्चे तथा 08 पुरूष व औरत) घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां भेजा गया।
जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर(BHU) वाराणसी रेफर कर दिया साथ ही अन्य घायलों का इलाज के दौरान अन्य लोगो की हालत सामान्य है।
Read more news at :- suryodayasamachar.in

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



