Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- स्ट्रांग रूम के पास चोरी से रखे गए 36 EVM, पहले से ही मतदान के आरोप

Mirzapur news :- स्ट्रांग रूम के पास चोरी से रखे गए 36 EVM, पहले से ही मतदान के आरोप

Mirzapur news :- (मझवां विधानसभा उपचुनाव) स्ट्रांग रूम और नीबू के पेड़ के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखे हुए हैं। इसमें एक विशेष पार्टी के पक्ष में पहले से ही मतदान कराया गया है। इसकी जांच के लिए निर्वाचन आयोग से ऑनलाइन शिकायत के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। 



यह जानकारी चंदौली के सपा सांसद व पार्टी की तरफ से मझवां विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी बनाए गए वीरेंद्र सिंह ने लोहिया ट्रस्ट स्थित संगठन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि उनको सूत्रों से पता चला है कि स्ट्रांग रूम के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखे हुए हैं।

पता चला है कि कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारियों की गोपनीय मीटिंग हुई है। जिसमें सपा समर्थकों के बाहुल्य वाले गांवों में बूथ पर मतदान में व्यवधान डालने की रणनीति तय की गई है। ताकि मतदान प्रतिशत कम रहे। इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर आशंका दूर करने की मांग की गई है।


यह भी पढ़ें :- New Zealand Maori Bill Protest :- न्यूजीलैंड में विवादित माओरी बिल प्रस्ताव के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग


उन्होंने कहा कि वे शाम चार बजे के बाद जिले से बाहर चले जाएंगे। इसलिए सपा प्रत्याशी, उसके एजेंट या जिलाध्यक्ष के सामने आशंका दूर की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मझवां का बोटी युद्ध इतिहास में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब व अमीर में अंतर करती है। अमीर को बोटी और गरीब को रसा दे रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी आदि मौजूद रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग