Home » राज्य » Mirzapur news :- 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक….

Mirzapur news :- 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक….

Mirzapur news :- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, वीरेन्द्र कुमार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उद्यमियों की समस्याओं के निदान हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक दिनांक 29.08.2024 को अपरान्ह 06:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, मीरजापुर में आयोजित की जायेगी।

खबर का विस्तार:-

उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठकें आमतौर पर व्यापार और उद्योग से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए आयोजित की जाती हैं। इन बैठकों का उद्देश्य उद्यमियों, व्यापारियों और संबंधित सरकारी विभागों के बीच संवाद स्थापित करना और व्यापार एवं उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना होता है।

उद्योग बंधु :- का उद्देश्य औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना और उद्योगों से संबंधित समस्याओं का निवारण करना है। इसमें उद्योगपतियों की समस्याओं पर चर्चा होती है और उनके समाधान के उपाय सुझाए जाते हैं।

व्यापार बंधु :- बैठकों में व्यापारियों की समस्याओं, जैसे कर, लाइसेंस, व्यापारिक नीतियों आदि पर विचार-विमर्श किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यापार को बढ़ावा देना और व्यापारियों के लिए बाधाओं को कम करना होता है।

Read this news also :- Mirzapur news :- मिर्जापुर में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली संबंधी बैठक की आयोजित, मांगा गया स्पष्टीकरण

इन बैठकों में सरकारी अधिकारी, उद्योगपति, व्यापारी, और अन्य संबंधित पक्ष भाग लेते हैं, जिससे कि सभी की समस्याओं का समाधान किया जा सके और औद्योगिक तथा व्यापारिक विकास को गति दी जा सके। समस्त संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमियों से अनुरोध है कि ससमय उक्त बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें। 

Mirzapur news :- 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग