Home » राज्य » Mirzapur news :- मिर्जापुर में पुरानी खदान में डूब कर बालिका की मौत….

Mirzapur news :- मिर्जापुर में पुरानी खदान में डूब कर बालिका की मौत….

Mirzapur news :- थाना संतनगर अंतर्गत गेरूआही में पुरानी खदान बेलखरिया में डूब कर दस वर्षीय बालिका की मौत हो गई। थाना क्षेत्र की गांव निवासिनी बिल्ली अपने भाई अनुज के साथ गांव के अन्य बच्चो के साथ बेलखरिया खदान के पानी से भरे गढ्ढे में खेलने गए थे मृतका का भाई अनुज गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के लिए मृतका बिल्ली उर्फ प्रियंका आगे बढ़ कर खीच लाई लेकिन वह खुद डूब गई।

जब तक दी गई सूचना, हो चुकी थी देर……

बच्चो ने आकर घर सूचना दिया जब तक घर के लोग पहुंचे तब तक वह मृत हो चुकी थी।स्वजन वगैर पुलिस को सूचना दिए दाहसंस्कार कर दिए। स्वजनो का रो रो बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष संतनगर धर्मेंद्र कुमार ने घटना के बाबत अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताए कि तहरीर मिली तो विधिक कार्यवाही होगी। 

भल्दरिया जल प्रपात में डूबा वाराणसी का एक सैलानी, बचाई गई पांच की जान……

भल्दरिया जल प्रपात में डूबा वाराणसी का एक सैलानी, बचाई गई पांच की जान……

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग