Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News:– मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अतुल होन्डा शो रूम का किया उद्घाटन…

Mirzapur News:– मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अतुल होन्डा शो रूम का किया उद्घाटन…

Mirzapur News (अहरौरा ):–  15 सितंबर को मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अतुल होन्डा शो रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नागेश कुमार सिंह एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी व पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा मौजूद थे।

यह शो रूम अहरौरा क्षेत्र का एक अनूठा होन्डा शोरूम है, जिससे अब स्थानीय ग्राहकों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां हर प्रकार की तकनीकी गाड़ियां उपलब्ध होंगी, जिससे नगर और आस-पास के ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, यह एजेंसी सर्विसिंग सुविधा से भी सुसज्जित है और ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एजेंसी के प्रोपराइटर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ग्राहकों की सेवा ही उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। विशिष्ट अतिथि राजीव ओझा ने शो रूम के प्रति अपनी शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां नये-नये मॉडल की बाइक और स्कूटी प्रदर्शित की गईं। कई लोगों ने बाइक्स की बुकिंग की और कुछ ने नवरात्र के शुभ मुहूर्त में बाइक खरीदने की बात कही।

विधायक ने फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया और प्रोपराइटर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी ने विधायक और मुख्य अतिथि का चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रमोद केशरी, गोपाल दास गुप्ता, अमरनाथ चौहान, राजकुमार पांडेय, गोपाल दास जायसवाल, और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Sonbhadra News: भूत प्रेत के चक्कर में बेटे ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

वरिष्ठ संवाददाता तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Mirzapur News:– मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अतुल होन्डा शो रूम का किया उद्घाटन…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग