गोवंशों को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, चालक घायल
Mirzapur news :- मिर्जापुर में क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव निवासी पूर्व प्रधान गौरीशंकर दुबे के 40 वर्षीय पुत्र अजय दुबे अपने बोलेरो वाहन से मंगलवार को प्रयागराज जिले के मड़फा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। दोपहर तीन बजे के करीब मड़फा प्रयागराज से अपने घर नैड़ी कठारी गांव वापस आ रहे थे।
जैसे ही मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंचे तो सड़क पर अचानक गोवंशों का झुंड आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जाकर पलट गई। घटना में बोलेरो चालक अजय दुबे को चोटें आ गई और बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर में पलटी बोलेरो को सीधा कर बोलेरो में फंसे चालक अजय दुबे को बाहर निकाला।
Vitamin deficiency: किस विटामिन की कमी से रात को पैर की नस चढ़ जाती है ? हमे क्या खाना चाहिए…
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी स्वजन घायल चालक को उपचार हेतु प्रयागराज जिले कोरांव लेकर चले गए। घायल चालक का निजी अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है।
Vitamin deficiency: किस विटामिन की कमी से रात को पैर की नस चढ़ जाती है ? हमे क्या खाना चाहिए…
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक