Home » राज्य » Mirzapur news : ऐतिहासिक तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू रथ खींचने के लिए उमड़ा भक्तों का हुजूम………..

Mirzapur news : ऐतिहासिक तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू रथ खींचने के लिए उमड़ा भक्तों का हुजूम………..

Mirzapur news :- नगर में आयोजित तीन दिवसीय भगवान ठाकुरजी का रथ यात्रा का मेला गुरुवार को शुरू हो गया। ठाकुरजी की रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर (स्थल) समिति से आरंभ हुई, जिसका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। हर कोई रथ में अपना हाथ लगाकर पुण्य का भागी बनना चाहता था। यात्रा के साथ ही भजन कीर्तन का धूम रहा।

Murder of lady reporter :- ढाका में झील में तैरता मिला महिला पत्रकार का शव…..

रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर समिति से आरंभ……..

नगर के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर (स्थल) से शाम छह बजे तीन दिवसीय रथयात्रा मेला की शुरुआत हुई। मंदिर पुजारी अमरेश चंद्र पांडेय ने रथ पर सवार भगवान ठाकुरजी की विधि विधान के साथ आरती किया। इसके बाद भक्तों द्वारा रथ का पहिया खींचना शुरू किया गया।

सत्यानगंज से शुरू हुई रथयात्रा………

नई बाजार, कसरहट्टी बाजार, चौक बाजार, तकिया, खड़जा, सम्मेत्तर से होते हुए पट्टी कला में स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां विश्राम के बाद कजली का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के दौरान हुई रिमझिम बारिश से भक्तों में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान साउंड सिस्टम डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भक्तगण झूमते हुए चल रहे थे। रथ पर भगवान जगन्नाथ की सवारी विराजमान थी। इस दौरान पारस नाथ केसरी, राजकुमार अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, विनीत अग्रहरि, डॉ. अशोक शर्मा, विजय वैध, मोहन लाल, महेंद्र केसरी, सुरेश जायसवाल, शिवम पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, रेहान पटेल समेत सैकड़ों भक्त मौजूद थे। गोपाल दास गुप्ता दीनू सिंह चन्द्रमौली त्रिपाठी प्रधानाचार्य पं राजेश्वरी जी पांडे श्री ठाकुरजी के मेला में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्रा मय पुलिस पीएसी बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Mirzapur news

अहरौरा बांध के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में आज हुई कुश्ती…….

Mirzapur news

मेले के दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। गुरुवार की रात्रि विश्राम के बाद रविवार को ठाकुर जी द्वारा अहरौरा बांध पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद रथ दुर्गा जी पहाड़ से वापस लौटा और गोला कन्हैया लाल में रुकेगा और साह परिवार के तरफ से भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा।

Read this news also :- Paraolympic 2024: अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता….

तारा त्रिपाठी मिर्जापुर 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग