Mazhwa By-election :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रशासनिक/पुलिस/अर्धसैनिक बल के अधिकरी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई बैठक
पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु चुनाव प्रक्रिया में लगे प्रशासनिक/पुलिस/अर्धसैनिक बल के अधिकारी/कर्मचारीगण की पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।
निर्वाचन मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सभी लोग पुलिस विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतदान को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
मतदाताओं से की गई अपील
मतदाताओं से अपील की गयी की मतदान के दौरान मतदेय स्थल/बूथ पर मोबाइल फोन तथा अन्य किसी प्रकार का आपत्तिजनक वस्तु साथ लाना मना है तथा इसका पूर्णतः अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक