Home » महाराष्ट्र » Maharashtra News :- हॉस्टल मेस का खाना खाकर 50 छात्राओं की हालत बिगड़ी…

Maharashtra News :- हॉस्टल मेस का खाना खाकर 50 छात्राओं की हालत बिगड़ी…

Maharashtra News :- महाराष्ट्र के लातूर शहर में पूरनमल लाहोटी सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्रावास में रहने वाली करीब 50 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। यह घटना शनिवार शाम के भोजन के बाद हुई, जिसमें छात्राओं ने चावल, चपाती, भिंडी की सब्जी और दाल का सूप खाया था। रात 8.30 बजे के आसपास कई छात्राओं को मतली और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत लातूर के विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 50 में से 20 छात्राओं को रविवार सुबह तीन बजे तक छुट्टी दे दी गई, जबकि 30 छात्राओं का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत स्थिर है और उनके माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया

कॉलेज के प्रिंसिपल वीडी नितनावरे ने कहा, “हॉस्टल की कुछ छात्राओं की तबियत खराब बोने की जानकारी मिलने पर हम तुरंत वहां पहुंचे। सभी प्रभावित छात्रों को इलाज के लिए भेजा गया। किसी भी छात्र को कोई और खतरा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। चिंता की कोई बात नहीं है। प्रभावित छात्राओं की मदद के लिए कुछ लड़कियों को भी हॉस्पिटल में रखा गया है।”

पुलिस ने टेस्टिंग के लिए भेजा फूड सैंपल

कॉलेज के प्रिंसिपल वीडी नितनावरे और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खाने के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं, ताकि फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद स्थानीय सांसद शिवाजी कलगे ने अस्पताल का दौरा कर छात्राओं के स्वास्थ्य का जायजा लिया और प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

Delhi Metro news : यात्री ध्यान दें! यलो लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, एक घंटे परिचालन प्रभावित; बाहर जाने से पहले पढ़ें अपडेट

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग