Home » उत्तर प्रदेश » प्रयागराज » Mahakumbh 2025 :- महाकुंभ में स्टंट बाबा का जलवा, हॉलीवुड भी फेल’, कलाबाजियां देखने उमड़ी भीड़

Mahakumbh 2025 :- महाकुंभ में स्टंट बाबा का जलवा, हॉलीवुड भी फेल’, कलाबाजियां देखने उमड़ी भीड़

Mahakumbh 2025 :- कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक प्रमुख और विशाल धार्मिक आयोजन है। यह हर 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ भाग लेते हैं। इस मेले में लोग दूर-दूर से आते हैं और संगम में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने का प्रयास करते हैं।

इस वर्ष कुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है, जो संगम तट पर हो रहा है।

साधु-संतों का जमावड़ा

कुंभ मेले में साधु-संतों, नागा बाबाओं, अघोरी और अन्य विभिन्न संप्रदायों के संतों का बड़ा जमावड़ा लगता है। इनसे आशीर्वाद लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं। इस बार के कुंभ मेले में एक विशेष बाबा भी शामिल हुए हैं, जो अपने अद्भुत स्टंट के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं। इनके स्टंट देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है।

स्टंट बाबा का वायरल वीडियो

स्टंट बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा को जोश से भरे डांस स्टेप करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ एक व्यक्ति मशाल लेकर आता है और एक अन्य साधु त्रिशूल थामे खड़े रहते हैं। बाबा के हैरतअंगेज स्टंट देखकर हर कोई दंग रह गया। श्रद्धालु उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं।

Kota Suicide Case :- कोटा में छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में अपनी मां को दी चेतावनी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बाबा का वीडियो साझा किया गया है। वीडियो पोस्ट करने वाले ने कैप्शन में लिखा, “महाकुंभ में साधुओं के स्टंट देखकर हॉलीवुड भी फीका लग रहा है।”

महाकुंभ और शाही स्नान का महत्व

महाकुंभ का यह आयोजन धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि संगम में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसके जीवन में सुख-शांति आती है। महाकुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व होता है। इस बार महाकुंभ में कुल तीन शाही स्नान होंगे।

Blinkit Temporary store Mahakumbh :- महाकुंभ में Blinkit का बड़ा ऐलान , 10 मिनट में मिलेगा ये जरूरी सामान

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग