Search
Close this search box.

Home » राष्ट्रीय » Liquor Shop Timing Change In UP : क्रिसमस और न्यू ईयर पर योगी सरकार ने दिया शराबियों को तोहफा, रात 11:00 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें………..

Liquor Shop Timing Change In UP : क्रिसमस और न्यू ईयर पर योगी सरकार ने दिया शराबियों को तोहफा, रात 11:00 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें………..

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- क्रिसमस और नए साल के जश्न के एक दिन पहले शराब ठेका रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह एक अहम फैसला लिया है। योगी सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार नए साल के जश्न में कोई कमी ना रह जाए इसलिए यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के एक्साइज विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

Read more news :- Tulsi leaves Benefits..तुलसी हमारे धर्म में सबसे पवित्र पौधा, जानिए उससे होने वाले अनेक फायदे…………. 

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए योगी सरकार का फैसला

क्रिसमस और नए साल दोनों का जश्न मनाने का समय आ गया है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोई कमी ना रह जाए इसलिए ध्यान में रखते हुए यूपी की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। योगी सरकार की ओर से जारी किए गए नए निर्देशों के तहत अब 24 और 31 दिसंबर की रात को 11 बजे तक दुकानों पर शराब की बिक्री होगी। इस नियम के अंतर्गत सभी शराब ठेके पर देशी-विदेशी और बीयर की सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी। इसके पहले गुजरात में भी भाजपा सरकार ने शराब के शौकीनों को थोड़ी राहत दी थी।

Wine योगी सरकार

गुजरात की सरकार ने शुक्रवार को ‘वैश्विक माहौल’ प्रदान करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में शराब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था। भाजपा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का विपक्ष ने जमकर विरोध किया था। विपक्षी नेताओं ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला बताया था जो युवाओं को बर्बाद कर देगा। 

Notice

24 और 31 दिसंबर की रात को 11:00 तक शराब बिक्री पर भी विरोधी शांत नहीं बैठे हैं। विरोधी अभी भी अपने स्वर उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इससे शराब की खपत बढ़ेगी और सामाजिक बुराइयां भी बढ़ेंगी। कुछ का कहना है कि दुकानों को देर तक खोलने से रात में सड़क पर अव्यवस्था फैल सकती है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथTwitter

फेसबुक पर भी जुड़े रहिए हमारे साथFacebook

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहिए सूर्योदय समाचार के साथ

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Live Cricket

ट्रेंडिंग