Home » मनोरंजन » Kriti Kharbanda Blasted On Hina Khan : हिना खान के इस बयान से कृति खरबंदा ने दे डाली थी 2 थप्पड़ मारने की धमकी……..

Kriti Kharbanda Blasted On Hina Khan : हिना खान के इस बयान से कृति खरबंदा ने दे डाली थी 2 थप्पड़ मारने की धमकी……..

नई दिल्ली :- हिना खान टीवी की क्वीन हैं। जिन्होंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। हिना अपने पहले ही सीरियल में फैंस के दिलों में छा गईं। हिना खान बहुत ही अच्छा रोल निभाती हैं। अगर बात उनके किरदार की खूबसूरती की करे तो एक्ट्रेस का अक्षरा वाला किरदार आज भी सीरियल के फैंस भूल नहीं पाए हैं।

बिग बॉस का भी बनीं हिस्सा

हिना खान इस सीरियल के बाद रियलिटी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने अपने गेम से फैंस को दीवाना बना दिया। इस शो में हिना कई बार कुछ ऐसा करती हुई दिखाई दी। जिस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आई थीं। बिग बॉस के घर में ही हिना खान ने ही कुछ ऐसा कह दिया था जिस वजह से कृति खरबंदा का पारा हाई हो गया था। एक्ट्रेस ने तो टीवी क्वीन को थप्पड़ मारने तक की बात कह दी थी।

Read this news also :- Employees are restricated from Paytm : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने छीनी 1000 लोगों की नौकरी, Paytm से कर्मचारी हुए बाहर…………… 

हिना खान की इस बात से भड़क गई थीं कृति खरबंदा

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) में हिना खान को काफी पसंद किया गया। इस शो में हिना ने खुलासा किया था कि उन्हें साउथ फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने तो गुस्सा में आकर उन्हें थप्पड़ मारने की बात तक कह दी। कृति खरबंदा हिंदी और साउथ दोनों फिल्में की है। हिना खान (Hina Khan) ने दावा किया कि साउथ में हैवी वेट वाली एक्ट्रेस चाहिए होती थी और वो ऐसा नहीं करना चाहतीं। हिना खान के इस बयान ने बवाल मचा दिया था। कई साउथ एक्ट्रेसेस ने हिना खान को करारा जवाब दिया था। कृति खरबंदा ने हिंदी और साउथ दोनों फिल्में की है। उन्होंने हिना खान के बयान पर कहा था, ‘मेरे मन में हिना के लिए काफी सम्मान था। वह आज के समय में टीवी का बड़ा नाम है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

फेसबुक पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Facebook

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Kriti Kharbanda Blasted On Hina Khan : हिना खान के इस बयान से कृति खरबंदा ने दे डाली थी 2 थप्पड़ मारने की धमकी……..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग