Home » शिक्षा » Kendriya vidyalaya admission :- केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश का अवसर, 7 मार्च से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन; केवल 14 दिनों की अवधि

Kendriya vidyalaya admission :- केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश का अवसर, 7 मार्च से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन; केवल 14 दिनों की अवधि

Kendriya vidyalaya admission :- केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रवेश से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा और बालवाटिका में नामांकन के लिए 7 मार्च से आवेदन प्रक्रिया आरंभ होगी, जो कुल 14 दिनों तक चलेगी। 21 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सभी केंद्रीय विद्यालयों को 6 मार्च तक विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है।

नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश अधिसूचना

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आगामी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसके तहत, पहली कक्षा और बालवाटिका (एक एवं तीन) में प्रवेश के लिए 7 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च तय की गई है।

इस दौरान, कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित की गई है। बालवाटिका 1 में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र 3 से 4 वर्ष, बालवाटिका 2 के लिए 4 से 5 वर्ष और बालवाटिका 3 के लिए 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए।

अधिसूचना जारी की गई

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे 6 मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ा विज्ञापन प्रकाशित करें। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं विद्यालयों में बालवाटिका में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जहां बालवाटिका की कक्षाएं संचालित होती हैं।

उम्र की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होगी

प्रत्येक कक्षा में प्रवेश के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि बालवाटिका 2 एवं 3 के अलावा कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश केवल रिक्त सीटों के आधार पर ही दिया जाएगा।

बालवाटिका 2, कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 के बीच ऑफलाइन माध्यम से संपन्न होगी। इन कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन प्रदान की जाएगी।

SHEOHAR NEWS :- सियासी होली की सरगर्मी तेज’ शिवहर की राजनीति में घमासान, कौन ले जाएगा जीत का गुलाल

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग