Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » काशी सांसद रोजगार मेला 2025: युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका”

काशी सांसद रोजगार मेला 2025: युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका”

काशी सांसद रोजगार मेला 2025 :- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए 4 और 5 जनवरी, 2025 को राजकीय आईटीआई करौंदी में “काशी सांसद रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आयुक्त सभागार में की, जहां सेवायोजन विभाग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई।

इस रोजगार मेले में देशभर की करीब 300 प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। मारुति सुजुकी, जोमैटो, नेटएप्स और साइंस आईटी सॉल्यूशन जैसी नामी कंपनियों के साथ फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, जेके सीमेंट, एमआरएफ टायर्स, और बजाज मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी।

वार्षिक पैकेज और पंजीकरण प्रक्रिया

मेले में कंपनियां 1.8 लाख से 6 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करेंगी। अभ्यर्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां पंजीकरण निशुल्क है। जिलाधिकारी ने बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

शैक्षिक योग्यता और संपर्क जानकारी

इस रोजगार मेले में कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर, बीबीए, एमबीए, बीटेक और एमटेक तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Varanasi News :- भूमि विवाद में अस्पताल प्रबंधन और भू स्वामिनी आमने-सामने, पुलिस पर न्यायालय आदेश की अनदेखी का आरोप

खास आकर्षण

रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर उपयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। इसमें होटल ताज ग्रुप, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्किल इंडिया इंटरनेशनल और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाएं भी शामिल होंगी।

काशी सांसद रोजगार मेला-2025 युवाओं के लिए न केवल एक शानदार अवसर है बल्कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग