Kanpur News :- मंधना-टिकरा-हेतपुर मार्ग की चौड़ाई मात्र तीन मीटर होने के कारण बड़े वाहनों के साथ-साथ हल्के वाहनों को भी आवागमन में परेशानी होती थी। लंबे समय से इस मार्ग को चौड़ा करने की मांग की जा रही थी।
13.62 करोड़ रुपये की मंजूरी
कानपुर में गुरुवार को शासन ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। फिलहाल यह सड़क तीन मीटर चौड़ी है, जिसे 5.5 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा। इस चौड़ीकरण के बाद कानपुर देहात, कन्नौज और लखनऊ के बीच चलने वाले वाहन गंगा बैराज मार्ग से सीधे गुजर सकेंगे। इससे शहर का ट्रैफिक भार कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर
पीडब्ल्यूडी ने 7.10 किलोमीटर लंबे मंधना-टिकरा-हेतपुर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर बीते माह शासन को भेजा था। गुरुवार को लखनऊ में ईएफसी (एक्सपेंडीचर फाइनेंस कमेटी) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता और कानपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यात्रा होगी सुगम
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद के अनुसार, चौड़ीकरण के बाद बड़े और हल्के वाहन बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे। अब 5.5 मीटर चौड़ा यह मार्ग मंधना जीटी रोड से कल्याणपुर-शिवली मार्ग को जोड़ेगा, जो मेजर डिस्ट्रिक्ट मार्ग है।
मुख्य लाभ
- बड़े वाहनों को बिना रुकावट आवागमन की सुविधा मिलेगी।
- कानपुर देहात और कन्नौज की तरफ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।
- लखनऊ रूट पर सीधा आवागमन संभव होगा।
- शहर का ट्रैफिक भार कम होगा।
निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षित इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
Varanasi News :- डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव को मिलेगा नेशनल एकेडमिक एक्सलेंस अवार्ड
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक