Home » उत्तर प्रदेश » कानपुर » Kanpur crime news today :- कानपुर में भाई भूला राखी की मर्यादा, अपनी ही बहन का करवाया कत्ल

Kanpur crime news today :- कानपुर में भाई भूला राखी की मर्यादा, अपनी ही बहन का करवाया कत्ल

Kanpur crime news today :- कानपुर के एक परिवार की पड़ोसी ने साजिश रच परिवार की चलती कार में हत्या करने की कोशिश की। हत्या कराने की साजिश रचने वाला महिला का सगा भाई निकला। उसने खुन्नस में उसकी हत्या पेशेवर अपराधियों को दस लाख रुपये की सुपारी देकर कराई है। पुलिस ने महिला के भाई और एक अन्य आरोपी को जेल भेजा है।

कानपुर में एक परिवार के खिलाफ गंभीर साजिश का खुलासा हुआ है, जहां पड़ोसी ने चलती कार में परिवार की हत्या कराने की कोशिश की। इस साजिश का मास्टरमाइंड परिवार की महिला का सगा भाई निकला। उसने अपनी बहन के प्रति नाराजगी के चलते उसकी हत्या कराने के लिए पेशेवर अपराधियों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी।

Unnao News :- उन्नाव में अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन का गरजा बुलडोजर…

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने महिला के भाई और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने पारिवारिक रिश्तों की दरार और आपराधिक मंसूबों को उजागर किया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी पता लगाया जा सके।

साजिश के तहत पत्नी की हत्या की गई। पति जान बचाकर भाग निकला। बेटे को मरा मान लिया। बेटी को हाइवे पर मरने के लिए छोड़ दिया। पुलिस ने अब इस हत्याकांड का चौका देने वाला खुलासा किया है। ये खुलासा किसी फिल्म की कहानी सा लगता है। इस हत्याकांड की वजह, पैसा , इज्जत, मान सम्मान, और बदला था।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग