Home » उत्तर प्रदेश » कानपुर » Kanpur age reversal Scam:– इजराइली मशीन से उम्र घटाने का दावा! कानपुर में 60 साल के बुजुर्गों को 25 साल जैसा नौजवान बनाने के नाम पर लूटे 35 करोड़…

Kanpur age reversal Scam:– इजराइली मशीन से उम्र घटाने का दावा! कानपुर में 60 साल के बुजुर्गों को 25 साल जैसा नौजवान बनाने के नाम पर लूटे 35 करोड़…

Kanpur age reversal Scam:– कानपुर के किदवई नगर में एक दंपत्ति पर दो दर्जन से ज़्यादा बुज़ुर्ग दंपत्तियों से 35 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। उन्होंने वादा किया था कि वे उन्हें “इज़राइल में बनी टाइम मशीन” से जवान बना देंगे, जिसमें कथित तौर पर “ऑक्सीजन थेरेपी” का इस्तेमाल किया जाता है. राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि एक थेरेपी सेंटर चलाते थे, जिसका नाम था “रिवाइवल वर्ल्ड”…

कानपुर के किदवई नगर में एक दंपत्ति पर बुजुर्गों को धोखाधड़ी से ठगने का गंभीर आरोप है। राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि ने “रिवाइवल वर्ल्ड” नामक एक थेरेपी सेंटर चलाकर बुजुर्गों को यह विश्वास दिलाया कि वे इज़राइल में बनी एक “टाइम मशीन” से उनका बुढ़ापा रिवर्स कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कथित तौर पर ऑक्सीजन थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता था, और प्रत्येक सेशन की कीमत 90,000 रुपये बताई गई थी।

Cyber Attack In Uttarakhand :- उत्तराखंड में हुआ बड़ा साइबर अटैक, एक साथ कई वेबसाइटें हुई बंद

दंपत्ति ने कानपुर के प्रदूषण का हवाला देकर दावा किया कि यह बुढ़ापे की प्रक्रिया को तेज़ करता है, और उनकी थेरेपी से जवानी वापस लाई जा सकती है। अब तक तीन बुजुर्ग दंपत्तियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि लगभग 25 बुजुर्ग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिनसे कुल 35 करोड़ रुपये ठगे गए हैं।

आरोपी दंपत्ति की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस अब फरार दंपत्ति की तलाश में जुटी हुई है, और उन्हें देश से भागने से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव और रश्मि ने जिस टाइम मशीन का दावा किया था, वह कभी इजरायल से आई ही नहीं, लेकिन इस कपल को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी को जरूर अलर्ट कर दिया गया। दरअसल तीन कपल को राजीव और रश्मि पर शक हो गया और उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस राजीव और रश्मि की तलाश में जुट गई है।

नए ग्राहक लाने वालों को दिया डिस्काउंट

पुलिस के मुताबिक राजीव और रश्मि ने किदवईनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक थेरेपी सेंटर खोला था। दोनों ने अपने ग्राहकों को झांसा दिया था कि वे टाइम मशीन के जरिए उन्हें दोबारा से 25 वर्ष की उम्र जैसा जवान बना सकते हैं। रश्मि और राजीव पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर के भयंकर प्रदूषण का हवाला देकर बड़ी उम्र के लोगों को जवान बनाने के नाम ठगी की। दोनों अपने ग्राहकों से कहते थे कि कानपुर का प्रदूषण उन्हें जल्दी से बूढ़ा बना रहा है और वे ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए थोड़े समय में ही उन्हें दोबारा से युवा बना सकते हैं

एसीपी अंजली विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक सेशन के लिए लोगों से 90 हजार लिए गए थे। साथ ही राजीव और रश्मि ने अपने उन ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिया था, जो दूसरे ग्राहक लेकर आए। मामले में मुख्य शिकायतकर्ता रेनू सिंह चंदेल ने कहा कि राजीव और रश्मि ने उनसे कहा था कि अगर वे दूसरे ग्राहकों को लेकर आते हैं, तो उन्हें फ्री सेशन मिलेगा। चंदेल ने कहा कि उसने बहुत सारे लोगों को राजीव और रश्मि से मिलवाया। डीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि मामले में पीड़ितों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा से हो सकती है।

Viral News:– अध्यक्ष का बेटा हूं , लड़की छेडूंगा क्या कर लेगा ? देखिये वीडियो..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Kanpur age reversal Scam:– इजराइली मशीन से उम्र घटाने का दावा! कानपुर में 60 साल के बुजुर्गों को 25 साल जैसा नौजवान बनाने के नाम पर लूटे 35 करोड़…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग