Jaunpur news :- [ पत्रकार सुजीत सिंह ] जनपद जौनपुर के केराकत तहसील अंतर्गत विकासखंड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा सुरैला में कई गांव का संपर्क मार्ग टूटकर खड्डा बन जाने से कोई घटना, दुर्घटना या बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका संभावना बनी हुई है। यह करीब 1 महीने के ऊपर हो गया। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब कि ब्लॉक स्तर पर इसकी जानकारी दी गई। लेकिन BDO, BLOCK प्रमुख, प्रधान किसी को कुछ भी नहीं पड़ी है। किसी के कान पर जू नहीं रेंगता है। इसके बाद हमने इसका एक वीडियो बनाया और वीडियो बनाकर के डीएम को भेजा। डीएम को इस खड्डे से आई समस्या से अवगत कराने की कोशिश किया। लेकिन डीएम साहब भी संपर्क में नहीं आ पाए। उनके सहयोगी फोन उठाते हैं और कहते हैं साहब मीटिंग में है, साहब इधर है, साहब उधर बिजी हैं। सब कहीं ना कहीं उनकी ब्यस्तता का हवाला देकर सम्पर्क भंग कर देते है।
जौनपुर जनपद के केराकत तहसील के अंतर्गत विकासखंड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा सुरैला में संपर्क मार्ग टूटकर खड्डे में बदल गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह खड्डा दुर्घटना की आशंका को और भी बढ़ा रहा है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। खराब सड़कें ग्रामीणों के लिए न सिर्फ आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही हैं, बल्कि यह क्षेत्र के विकास को भी प्रभावित कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन से मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
क्या कोई दुर्घटना हो जायेगी तब अधिकारी, नेता सांत्वना देने आएगे। हम सूर्योदय समाचार के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को इस समस्या से अवगत कराना चाहते है। ताकि दुर्घटना होने से पहले आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारी, जन प्रतिनिधि को दे सके।
Read more news at :- suryodayasamachar.in
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक