India vs Newzeland test series :- भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट शृंखला में 2-0 से जीत दर्ज कर ली है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमी पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के लिहास से काफी महत्वूर्ण होने वाली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India से बाहर हो सकते हैं यह तीन खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के तीन स्टार खिलाड़ी, जो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो सकते हैं। इन तीन खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया में गौतम गंभीर तीन युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। बाहर होने वाले तीन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल हो सकता है।
इस वजह से बाहर हो सकते हैं यह तीनों खिलाड़ी
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। उन्हें यह आराम आने वाले पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज जो ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है, उसे ध्यान में रखते हुए दिया जा सकता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में कम से कम एक मैच जीतना जरूरी, जिससे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम जगह बना सके।
इन तीन खिलाड़ियों की जगह इन युवाओं को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
भारत बनाम न्यूजीलैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज की जगह टीम इंडिया में मयंक यादव को शामिल किया जा सकता है। मयंक भारत बनाम बांग्लादेश की टी20आई टीम का हिस्सा हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है, जो लंबे समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे थे।
Read more news at – suryodayasamachar.in

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



