Search
Close this search box.

Home » खेल » IND VS SL : श्रीलंका दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान…….

IND VS SL : श्रीलंका दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान…….

 

 

 

 

 

IND vs SL :- अब से कुछ ही दिनों बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का इस रोल में ये पहला टास्क होने वाला है। टीम इंडिया (Team India) श्रीलंकाई सरजमीं पर तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया था।वहीं अब टी20 श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड भी जारी कर दिया गया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के 4 प्लेयर्स को आगामी सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, किन क्रिकेटरों के ये बड़ा मौका दिया गया है।

श्रीलंका दौरे पर ऐसा रहेगा शेड्यू

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) इस महीने के आखिर में तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। पहले इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली थी। हालांकि बीते रोज बीसीसीआई (BCCI) ने इसमें बड़ा बदलाव किया। अब 27 जुलाई से इसका आगाज होने वाला है।

पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा मैच 28 जुलाई को और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दोनों एकदिवसीय सीरीज में भिड़ेंगी। पहला वनडे 2 अगस्त को, दूसरा वनडे 4 अगस्त को और तीसरा वनडे 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा

हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टीम की कमान

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने की संभावना है। दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर भी इसी तरह की खबरें आ रही हैं। कुछ बड़ी मीडिया संस्थान ने ये बड़ा दावा किया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। ऐसे में हार्दिक (Hardik Pandya) को सीमित ओवरों के क्रिकेट में परमानेंट कप्तान घोषित किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ साल से रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया है।

जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। इसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रवि बिश्नोई और यशस्वी जयसवाल शामिल हैं। इन चारों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका मिल सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, साईं किशोर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव व मोहसिन खान।

For read such more news click here :- suryodayasamachar

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग