IND VS SL :- जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) से पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीतकर हासिल कर लौटी टीम इंडिया (Team India) अब श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) और तीन वनडे मैचों (ODI Series) की सीरीज खेलना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
रोहित शर्मा कर सकते हैं वापसी, विराट कोहली की वापसी मुश्किल
टी20 विश्व कप की जीत के बाद परिवार संग छुट्टियां मना रहे कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। इस दौरे से ही टीम इंडिया हेड कोच बनाए गए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर भी हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के कई सारे युवा खिलाड़ियों की फौज रहेगी। इस सीरीज में भविष्य की योजनाओं के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा आपस में चर्चा कर सकते हैं।
रोहित शर्मा कप्तान, तो यह खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान
श्रीलका दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और उपकप्तान की भूमिका टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया टी20आई की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिल सकती है और रोहित के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की भूमिका दिल्ली कैपिटल्स कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।
चार अगस्त से खेली जाएगी वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई को टी20आई सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई, दूसरा मैच 4 जुलाई को और सीरीज की तीसरा और आखिरी मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 45 दिन के लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक