Search
Close this search box.

Home » खेल » IND VS SA :- तिलक की बल्लेबाजी से छूटे गेंदबाजों के पसीने, मात्र 51 गेंदों में जड़ा शतक

IND VS SA :- तिलक की बल्लेबाजी से छूटे गेंदबाजों के पसीने, मात्र 51 गेंदों में जड़ा शतक

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने 51 गेंदों में शतक बना दिया है। ये उनके टी20 करियर का पहला शतक है।



टीम इंडिया की पारी को संभाला

पहले बलेल्बाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। संजू सैमसन बिना खता खोले आउट हो गए। इसके बाद तिलक क्रीज पर आए थे। इस दौरान उन्होंने पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाए। उन्होंने 2 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप की थी। वहीं, उन्होंने अपनी पारी के 19 ओवर में अपना करियर का पहला शतक लगा दिया।

इस लिस्ट में बनाई जगह

तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ये कारनामा कर चुके हैं।


यह भी पढ़ें :- Hyundai discounted prices:- Hyundai चुनिंदा कारों पर दे रही बड़ा डिस्काउंट


उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने 19 मैचों की 18 पारियों में 450 से अधिक रन बनाए हैं। उनके नामएक शतक के अलावा 2 अर्धशतक दर्ज हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस सीरीज में उन्होंने शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने 33 और 20 रन बनाए थे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग