Haryana Vidhansabha Election:- आम आदमी पार्टी ने 5 अक्टूबर को होने वाले 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने तीसरी सूची में रादौर से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, अटेली से सुनील राव और रेवाड़ी से सतीश यादव को मैदान में उतारा है।
इससे पहले मंगलवार को आप ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की , जबकि कांग्रेस पार्टी के साथ पार्टी की गठबंधन योजना पटरी से उतर गई। कुल मिलाकर, आप ने अपनी तीन सूचियों में अब तक हरियाणा में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। सोमवार को जारी पहली सूची में 20 नाम थे। हरियाणा में 90 सीटों के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
अपनी दूसरी सूची में, AAP ने साढौरा से रितु बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंदिर से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर और आदमपुर से भूपेन्द्र बेनीवाल को मैदान में उतारा है।
Mirzapur news :- पत्नी की हत्या की सबूत मिटाने के आरोप में पति गिरफ्तार…

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



