Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » Hardoi News: डंपर की टक्कर से सड़क के गड्ढे में गिरी गर्भवती के गले से निकला पहिया, सिर धड़ से हुआ जुदा …

Hardoi News: डंपर की टक्कर से सड़क के गड्ढे में गिरी गर्भवती के गले से निकला पहिया, सिर धड़ से हुआ जुदा …

Hardoi News:– हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर हैबतपुर के पास डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गर्भवती सड़क के गहरे गड्ढे में गिर गई। जब तक वह उठती तब तक डंपर का पहिया उसकी गर्दन से निकल गया। घटना में गर्भवती का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पति भी घायल हुआ है और मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। घटना के बाद ग्रामीणों ने डंपर रोक लिया था, लेकिन चालक चकमा देकर डंपर समेत मौके से भाग निकला।
सांडी थाना क्षेत्र के कतलपुरवा निवासी अरविंद (24) खेतीबाड़ी करते हैं। पत्नी अनीता (22) तीन माह की गर्भवती थीं। अरविंद पत्नी को लेकर शुक्रवार शाम हरदोई अल्ट्रासाउंड कराने गए थे। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रात लगभग 10 बजे दंपती बाइक से वापस गांव आ रहे थे। बिलग्राम मार्ग पर हैबतपुर के पास पीछे से आए डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनीता सड़क पर गड्ढे में जा गिरीं।

गले के ऊपर से निकला पहिया

डंपर का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। इसकी वजह से धड़ सिर से अलग हो गया, जबकि अरविंद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि अरविंद को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने डंपर रोककर चालक को पकड़ लिया था, लेकिन इसी बीच वह बचकर डंपर समेत भाग निकला।
सीओ बिलग्राम सुनील शर्मा ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना करने वाले डंपर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Unnao news :- युवक ने जानबूझ कर कुत्ते के बच्चे पर चढ़ा दी कार, CCTV में कैद हुई घटना

Sonbhadra news :- घूस लेते हुए गिरफ्तार किए गए कोटा ग्राम पंचायत के लेखपाल

Sheohar news :- बिहार का जिला शिवहर आज मना रहा अपना 30वां स्थापना दिवस, निकाली गई प्रभात फेरी, किया गया वृक्षारोपण

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग