Home » धर्म » Hanuman janmotsav : देवों में सर्वपूज्य हैं हनुमान जी, बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया उनका जन्मदिन……

Hanuman janmotsav : देवों में सर्वपूज्य हैं हनुमान जी, बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया उनका जन्मदिन……

Hanuman janmotsav :- आज देवों में सबसे पूज्य हनुमान जी का जन्मदिन है। लोग हनुमान जी को सर्वोपरि मानते हैं और बड़ी श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं।

भगवान हनुमान जी की कथा –

भगवान हनुमान, भारतीय महाकाव्य रामायण के एक केन्द्रीय पात्र, भगवान राम के प्रति उनकी अटूट भक्ति के लिए पूजनीय है। अपनी अद्वितीय शक्ति ,निष्ठा और बुद्धि के लिए जाने जाने वाले हनुमान जी को साहस और निस्वार्थता के प्रतीक के रूप मे जाना जाता है । उनके कारनामे विशेष रूप से माता सीता की खोज में और रावण के खिलाफ युद्ध में भगवान श्री। राम की सहायता करना , समर्पण ओर धार्मिकता के आदर्शों का प्रतीक है।

Mangalsutra : प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र वाले बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कसा तीखा तंज………….

हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था यह माना जाता है। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है।

माता अंजनी की गोद में बैठे हनुमान की पल्लव कालीन कांस्य प्रतिमा

Hanuman janmotsav

 

विष्णु जी के राम अवतार के बाद रावण को दिव्य शक्ति प्रदान हो गई। जिससे रावण ने अपनी मोक्ष प्राप्ति हेतु शिवजी से वरदान माँगा की उन्हें मोक्ष प्रदान करने हेतु कोई उपाय बताए। तब शिवजी ने राम के हाथों मोक्ष प्रदान करने के लिए लीला रचि। {{शिवजी}} की लीला के अनुसार उन्होंने हनुमान के रूप में जन्म लिया ताकि रावण को मोक्ष दिलवा सके। इस कार्य में रामजी का साथ देने हेतु स्वयं शिवजी के अवतार हनुमान जी आये थे, जो की सदा के लिए अमर हो गए। रावण के वरदान के अनुसार उन्हे मृत्यु के साथ साथ उसे मोक्ष भी दिलवाया।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग