बड़ी खबर
Viral video :- मुझे इस दुनिया में मन नहीं लगता” – बच्चे की मजेदार शिकायत सुनकर आप भी हंसने से नहीं रुक पाएंगे!… Sonbhadra news :- घोरावल में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस, सुनी गईं फरियादियों की समस्याएं New Delhi :- हारिस राउफ का नया रिकॉर्ड , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट, पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल टी20 गेंदबाज बने… Jhansi News :- “झांसी मेडिकल कॉलेज एनआईसीयू में आग, 10 नवजातों की दर्दनाक मौत ; सुरक्षा लापरवाही पर उठे सवाल… Gorakhpur News :- गोरखपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किसान एक्सपो-2024 ; पूर्वांचल के किसानों और छात्रों के लिए एक नई दिशा… Cristiano Ronaldo :- शानदार साइकिल किक से पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 से मात दी, क्वार्टर फाइनल में एंट्री…
Search
Close this search box.

Home » राज्य » Greater Noida News : लिफ्ट का मेंटेनेंस न होने पर कर सकते हैं एफआईआर…

Greater Noida News : लिफ्ट का मेंटेनेंस न होने पर कर सकते हैं एफआईआर…

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बहुमंजिला सोसायटियों की लिफ्ट खराब होना बड़ा मुद्दा बन गया है। लिफ्ट गिरने के कारण कई हादसे लगातार होते रहते है। गौतमबुद्ध नगर में बहुमंजिला सोसायटियों की लिफ्टों का खराब होना वास्तव में एक गंभीर समस्या है। लिफ्ट गिरने की घटनाएं न केवल लोगों के लिए असुविधाजनक होती हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं।

आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी की लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसे रहे लोग..

ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी की लिफ्ट में शुक्रवार दोपहर तीन लोग 25 मिनट तक फंसे रहे। यह घटना लिफ्ट के खराब रखरखाव और तकनीकी समस्याओं के कारण घटी। लिफ्ट में फंसे लोगों को समय पर बाहर निकालने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया, और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना ने लिफ्ट मेंटेनेंस के महत्व को फिर से उजागर किया और सोसायटी प्रशासन के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

Kannauj rape case :सपा नेता नवाब ने जबरदस्ती कपड़े उतरवा कर किया नाबालिग के साथ रेप, डीएनए में हुई पुष्टि…

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मेंटेनेंस को लेकर दी चेतावनी……

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट मेंटेनेंस की कमी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लिफ्टों की नियमित जांच और मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लिफ्ट मेंटेनेंस में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और यदि कोई घटना घटित होती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की लिफ्ट में शुक्रवार दोपहर तीन लोग 25 मिनट तक फंसे रहे। सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट का गेट खोल सभी को बाहर निकाला। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि परिसर के टावर बी-4 में अचानक दोपहर के समय लिफ्ट बंद होने से महिला समेत दो युवक फंस गए। तीनों लोग सोसाइटी में किसी काम से आए थे। वह ऊपर से नीचे आने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। अचानक ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने के बाद लिफ्ट का गेट नहीं खुला।काफी देर तक उन्होंने गेट, सुरक्षा अलार्म बजाया और इमरजेंसी बटन भी दबाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। थोड़ी देर बाद ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट के पास लोग पहुंचे। जब उन्होंने बटन दबाया तो लिफ्ट का गेट नहीं खुला। इसके बाद उन्हें पता चला कि लिफ्ट में पहले से ही कुछ लोग फंसे हैं। उन्होंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। सुरक्षाकर्मियों ने चाबी की मदद से लिफ्ट का गेट खोल सभी को बाहर निकाला।
आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की लिफ्ट में शुक्रवार दोपहर तीन लोग 25 मिनट तक फंसे रहे। सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट का गेट खोलकर उन्हें बाहर निकाला। सोसाइटी के निवासियों के अनुसार, टावर बी-4 में लिफ्ट अचानक बंद हो गई और एक महिला समेत दो युवक फंस गए। वे लिफ्ट में सवार होकर ऊपर से नीचे आ रहे थे, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने के बाद लिफ्ट का गेट नहीं खुला। उन्होंने गेट, सुरक्षा अलार्म और इमरजेंसी बटन का उपयोग किया, लेकिन मदद नहीं मिली। बाद में जब लिफ्ट के पास लोग पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि लिफ्ट में पहले से लोग फंसे हुए थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया गया, जिन्होंने चाबी की मदद से लिफ्ट का गेट खोला और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द सभी बहुमंजिला इमारतों में लिफ्टों की स्थिति की जांच करें और सुनिश्चित करें कि सभी लिफ्टें सुरक्षित और सही ढंग से कार्यरत हों। इस प्रकार की समस्याओं के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। ये हादसे अधिकतर रखरखाव की कमी, घटिया गुणवत्ता के उपकरणों का इस्तेमाल और लिफ्ट की नियमित जांच और मरम्मत न होने के कारण होते हैं। सरकार और सोसाइटी मैनेजमेंट को इस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग