Home » उत्तर प्रदेश » नोएडा » Greater Noida news :- बच्चों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़, छत से गिरा प्लास्टर का हिस्सा..

Greater Noida news :- बच्चों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़, छत से गिरा प्लास्टर का हिस्सा..

Greater Noida news:– ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी 1 सोसायटी के पांचवें एवेन्यू में एक बच्चे के ऊपर फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने की घटना बेहद चिंताजनक है। इस हादसे में बच्चे के सिर और हाथ में चोटें आई हैं। यह घटना न केवल संरचनात्मक खामियों की ओर इशारा करती है, बल्कि आवासीय सोसायटियों में सुरक्षा मानकों की कमी और लापरवाही को भी उजागर करती है।

मामला बिसरख कोतवाली में दर्ज

इस मामले में बिसरख कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है, जो सही कदम है। लेकिन इससे भी अधिक जरूरी यह है कि इन सोसायटियों में लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए प्रभावी और निष्पक्ष स्ट्रक्चरल ऑडिट सुनिश्चित किया जाए। स्ट्रक्चरल ऑडिट को सिर्फ कागजों तक सीमित रखने के बजाय इसे जमीनी स्तर पर लागू करना आवश्यक है।

भविष्य में ऐसी घटना न हो रहना होगा सतर्क

ऐसी घटनाएं न केवल सोसायटी की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं, बल्कि इसके चलते निवासियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। अधिकारियों को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और संबंधित बिल्डर या प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियमों और निगरानी की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में किसी और को इस तरह की दुर्घटना का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें: ⬇️

Noida news :- एमेनॉक्स ला सोलरा सोसायटी में किड्स प्ले एरिया की फॉल्स सीलिंग गिरने से मचा हंगामा

Unnao News: मंदिर का दानपात्र हटाकर दूसरा दानपात्र लगाया , मना करने पर जान से मारने की दी धमकी

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग