Home » मनोरंजन » Govinda Divorce rumours :- कोई माई का लाल अगर…” – तलाक की खबरों पर Sunita Ahuja ने खोली जुबान, वायरल हुआ वीडियो

Govinda Divorce rumours :- कोई माई का लाल अगर…” – तलाक की खबरों पर Sunita Ahuja ने खोली जुबान, वायरल हुआ वीडियो

Govinda Divorce rumours :- 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थीं। कहा जा रहा था कि सुनीता ने गोविंदा को नोटिस तक भेज दिया है। लेकिन अब इन चर्चाओं पर खुद सुनीता आहूजा ने प्रतिक्रिया दी है, जिससे सारी अफवाहों पर विराम लग गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुनीता आहूजा ने खुलकर अपनी बात रखी। वीडियो में वह कहीं जाते हुए मीडिया से बातचीत करती दिख रही हैं। उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि “अलग-अलग रहने का मतलब ये नहीं कि हमारे रिश्ते में कोई दरार है। जब गोविंदा ने पॉलिटिक्स जॉइन की थी, तब हमारी बेटी जवान हो रही थी। घर पर कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहता था और ऐसे में हमें कुछ प्राइवेसी चाहिए थी। इसी वजह से हमने घर के सामने एक ऑफिस लिया था, ताकि घर का माहौल सहज बना रहे।”

इसके बाद उन्होंने तलाक की खबरों को लेकर दो टूक जवाब देते हुए कहा, “अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल है, जो मुझे और गोविंदा को अलग कर सके, तो सामने आ जाए!”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shanu_tyagi00

सुनीता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उनके रिश्ते की मजबूती की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि “अब हेटर्स की छुट्टी!” कुल मिलाकर, सुनीता आहूजा के इस बयान ने उन तमाम अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है, जो बीते कुछ समय से चर्चा में थीं।

Viral video :- एंट्री पर गलत गाना बजते ही गुस्से से तमतमाई दुल्हन, दिखाए ऐसे तेवर कि लोग बोले- ये तो राजा बाबू की राजकुमारी है…देखें VIDEO

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग