Home » टेक्नोलॉजी » Google for India :- अब हिंदी में बात करेगा गूगल का Gemini Live, OpenAI से है कॉम्पीटिशन

Google for India :- अब हिंदी में बात करेगा गूगल का Gemini Live, OpenAI से है कॉम्पीटिशन

Google For India :- भारत में आयोजित Google For India इवेंट के दौरान, गूगल ने एक बड़ी घोषणा की। जिसके तहत अब गूगल का नवीनतम AI मॉडल Gemini Live हिंदी भाषा में भी लॉन्च होने जा रहा है। अब तक यह मॉडल अंग्रेजी सहित आठ भाषाओं में उपलब्ध था। ऐसे में अब भारतीय यूजर्स हिंदी में भी सवाल पूछ सकेंगे और सलाह प्राप्त कर सकेंगे। इवेंट में एक लाइव डेमो भी दिखाया गया, जिसमें एक महिला Gemini से अपने नए नौकरी के बारे में सवाल करती है और AI उसे उत्तर देकर सलाह देता है।

ऐसे करेगा काम

Gemini Live एक अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिससे मोबाइल यूजर्स एक व्यक्ति की तरह बात कर सकते हैं। इसे ऐप में दाईं ओर से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें होल्ड और एंड बटन जैसी उपयोगी सुविधाएं भी दी गई हैं।

Ankita Lokhande pregnancy News:– Laughter Chef के सेट पर अंकिता लोखंडे ने सुनाई खुशखबरी! नन्हे मेहमान के आने की खुशी में सब नाचे.. – Suryodaya samachar
हेल्थ अपडेट भी देगा ये फीचर

इसके अलावा, Google App के माध्यम से अब यूजर्स 5 लाख रुपये तक का सामान्य लोन और 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकेंगे। इसके साथ ही Apollo हॉस्पिटल के साथ पार्टनरशिप के तहत 800 से अधिक हेल्थ नॉलेज पैनल बनाए जाएंगे जो यूजर्स को हिंदी और अंग्रेजी में हेल्थ अपडेट देंगे।

इन फीचर्स से होगा मुकाबला

गूगल का Gemini AI का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Microsoft के Copilot से है। ChatGPT AI इंडस्ट्री में बेहद लोकप्रिय है, और Microsoft ने हाल ही में अपने Copilot में नए फीचर्स जोड़े हैं। Google ने AI को और बेहतर बनाने के लिए Noam Shazeer को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग