नई दिल्ली :- 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाएगा।
कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। किंतु सूत्रों के हवाले से भारतीय टीम के कार्यक्रम की जानकारी मिलने का दावा किया जा रहा है।
T-20 World Cup 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा ।
यह भी पढ़ें :- Arvind Kejriwal : AAP को ईडी की छापेमारी और केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, सीएम आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा – Suryodaya Samachar
भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा। दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के विरूद्ध खेला जाएगा। टीम का तीसरा मैच 12 जून को यूएसए के विरूद्ध खेला जाएगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि ये तीनों मैच न्यूयॉर्क में होंगे। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि आखिरी वक्त पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कुछ हद तक बदलाव किया जा सकता है।
भारतीय टीम का शेड्यूल ये हो सकता है:-
5 जून – बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – बनाम। यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून – बनाम। कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून – सी-1 (न्यूजीलैंड) बनाम बारबाडोस
22 जून – श्रीलंका, एंटीगुआ बनाम
24 जून – बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया
प्लेऑफ्स2
26 जून – पहला सेमीफाइनल, गुयाना
28 जून – दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
29 जून – फाइनल, बारबाडोस
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…………

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Golden Chance for India to win T-20 World Cup : भारत के पास T-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का सुनहरा मौका”