Gazipur News: जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण और निर्माण हटाया गया। अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर नोटिस दी गई।अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी सुरक्षा में गरजा बुलडोजर, चारों तरफ अफरा तफरी मची रही।
उत्तर प्रदेश के(Gazipur) गाज़ीपुर में रेलवे प्रशासन ने आज सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर अफीम फैक्ट्री तक अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर कई अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। जानकारी के मुताबिक, बीते महीने ही रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए कब्जा हटाने का निर्देश दिया था, और ऐसा न करने पर बलपूर्वक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
नियत तिथि समाप्त होने के बाद आज रेलवे ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, जिससे कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहले भी लगभग पांच दर्जन से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए जा चुके थे। इसके बाद अन्य कब्जेदारों को भी चिन्हित कर उनके मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था, लेकिन कई लोगों ने समय पर कब्जा नहीं हटाया।
रेलवे विभाग के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि (Gazipur)गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर अफीम फैक्ट्री तक की रेलवे की बेशकीमती जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जे थे, जिन्हें आज नियमानुसार बुलडोजर की कार्यवाही कर खाली कराया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की भारी तैनाती रही, और शांति व्यवस्था बनी रही। रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर क्या लगाए राधा कृष्ण को भोग , राधा जी को कैसे करें खुश…

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



