Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » सोनारपुरा से पांडे हवेली तक सामने खुलेआम अतिक्रमण, पुलिस कमिश्नर के अभियान को ‘G S Traders दिखा रहा है ठेंगा

सोनारपुरा से पांडे हवेली तक सामने खुलेआम अतिक्रमण, पुलिस कमिश्नर के अभियान को ‘G S Traders दिखा रहा है ठेंगा

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) :- शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस कमिश्नर जहां सख्त रुख अपनाए हुए हैं, वही व्यस्त सड़क सोनारपुरा से पांडे हवेली के ठीक सामने अतिक्रमण अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। सड़क पर खुलेआम सरिया , रखकर यातायात बाधित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

Breaking news :- सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा ऑल टाइम हाई

मजे की बात यह है कि यह अतिक्रमण ठीक सड़क के सामने हो रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या कार्रवाई सिर्फ ठेले-खोमचे वालों तक ही सीमित रहेगी, या फिर इन प्रभावशाली लोगों पर भी होगी, जिन पर कुछ पुलिस चौकी की ‘विशेष कृपा’ बनी हुई है?

अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस खुलेआम अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई करता है या फिर इसे यूं ही नजरअंदाज किया जाता रहेगा।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग