घोरावल ( सोनभद्र) :-[रिपोर्टर रामेश्वर सोनी] घोरावल तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आज गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज मुड़िलाडीह, सोनभद्र के प्रागंण में गठित ‘यूथ-क्लब’ के समय सारणी अनुसार बाल मेला का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डी.पी. सिंह एवम यूथ क्लब के संचालक राकेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चो को प्रोत्साहित एवम आशीर्वाद दिया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण व सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।
घोरावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मुड़िलाडीह, सोनभद्र में आज गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर ‘यूथ-क्लब’ द्वारा समय सारणी के अनुसार बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें :- Varanasi news :- नमामि गंगे ने गंगा स्वच्छता के लिए जगाई अलख, देव दीपावली पर गूंजा जल संरक्षण का नारा
बाल मेले के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाईं, जिनमें हस्तशिल्प, खानपान और मनोरंजन की सामग्री शामिल थी। मेले का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उनके सामाजिक कौशल का विकास करना था। इसके अलावा, खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना भी विकसित करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकगण, अभिभावक, और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक