Home » राष्ट्रीय » Earthquake Tremors in Delhi : अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत दिल्ली एनसीआर में भी लगे भूकंप के झटके………..

Earthquake Tremors in Delhi : अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत दिल्ली एनसीआर में भी लगे भूकंप के झटके………..

Earthquake Tremors in Delhi: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप (Delhi NCR Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस महसूस किए गए। डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली की धरती कांप उठी।

National icon : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने स्वेच्छा से छोड़ा नेशनल आइकॉन का पद……….. – Suryodaya Samachar

अफगानिस्तान में भी आया 6.1 एक तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान में गुरुवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था।भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।

पाकिस्तान में भी आया 6.0 तीव्रता का भूकंप

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने एक्स पर पोस्ट किया, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर आया। पिछले साल अक्टूबर के बाद से अफ़ग़ानिस्तान दो बार 6 और उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों से दहल चुका है। 

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ……………….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग