Search
Close this search box.

Home » व्यापार » Diesel Petrol ka Aaj ka Rate Kya Hai: कल से पेट्रोल 3, डीजल 8.50 रुपए होगा सस्ता, गैस सिलेंडर मिलेगा 450 रुपए में…..

Diesel Petrol ka Aaj ka Rate Kya Hai: कल से पेट्रोल 3, डीजल 8.50 रुपए होगा सस्ता, गैस सिलेंडर मिलेगा 450 रुपए में…..

Diesel Petrol ka Aaj ka Rate Kya Hai : दैनिक उपयोग की चीजों की लगातार बढ़ रही कीमत के चलते आम जनता की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं दूसरी ओर पिछले एक महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होन के चलते जनता को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ी है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि 1 अगस्त से देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है। कहा जा रहा है कि 1 अगस्त से पेट्रोल 3 और डीजल 8.50 रुपए सस्ता हो सकता है। वहीं, भारत में भी 1 अगस्त से आम जनता को राहत मिलने वाली है। दअरसल राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकारों ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

diesel petrol ka aaj ka rate kya hai मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की औसत कीमत 89.50 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 87.50 डॉलर हो गई है। पिछले पखवाड़े में एचएसडी भी लगभग 96.93 डॉलर से घटकर 94 डॉलर हो गई है।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी से गिर रहे कच्चे तेल की कीमतों को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 1 अगस्त से पेट्रोल 2.90 रुपए और डीजल 8.50 रुपए तक सस्ता हो सकता है। बता दें कि तेल की कीमतों में एक महीने में दो बार बढ़ोतरी की जा चुकी है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स और वाहन मालिक हलाकान हैं। 

For read more news still continue to our webpage – suryodayasamachar

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग