Home » शिक्षा » Delhi school closed:- बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एनसीआर में कक्षा 12 तक स्कूल बंद करने का आदेश

Delhi school closed:- बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एनसीआर में कक्षा 12 तक स्कूल बंद करने का आदेश

Delhi school closed:- दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के सभी राज्यों को तत्काल प्रभाव से कक्षा 12 तक की सभी भौतिक कक्षाएं बंद करनी होंगी। कोर्ट का यह आदेश बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है क्योंकि प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति तक पहुंच चुका है।



सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है और ऐसे में स्कूलों को खुला रखना उचित नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि बच्चों को प्रदूषित वातावरण में जाने के लिए मजबूर करना उनके स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन है।


यह भी पढ़ें :- Kanpur news:- 20 नवम्बर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा


सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को तुरंत निर्णय लेकर सभी स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करनी होंगी और ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करनी होगी। कोर्ट ने राज्यों से कहा है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

इसके अलावा कोर्ट ने प्रदूषण को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पटाखों पर प्रतिबंध, निर्माण कार्यों पर रोक और वाहनों की सख्त जांच जैसी कई अन्य उपायों पर भी चर्चा की जा रही है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग