Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) वनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय अहरौरा, मीरजापुर में आयोजित कराया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्ड-नरायनपुर, जमालपुर, राजगढ़, मड़िहान एवं नगरपालिका चुनार, नगरपालिका अहरौरा के अनुसूचित जाति के 96, अन्य पिछड़ावर्ग के 52, सामान्य वर्ग के 02 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 अर्थात कुल 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, ब्लाक प्रमुख नरायनपुर, ब्लाक प्रमुख जमालपुर, ब्लाक प्रमुख राजगढ़, ब्लाक प्रमुख मड़िहान, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, जिलामंत्री BJP, मण्डल अध्यक्ष अपना दल एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिलाधिकारी चुनार, जिला विकास अधिकारी, मीरजापुर क्षेत्राधिकारी चुनार, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, जमालपुर, राजगढ़, पटेहराकला, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चुनार एवं अहरौरा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, मीरजापुर उपस्थित रहकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

सभी विधायक रहे मौजूद 

विधायक नगर, विधायक चुनार, विधायक मड़िहान एवं मा0 विधायक मझवां ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर-वूच को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया।

उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है।

Suryodaya Samachar Sonbhadra news : शिक्षामित्रों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत, रखी अपनी मांगें

विवाहित जोड़ों को दी गई धनराशि और गृहस्थी 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू0 51000/- के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू0 10000/- की धनराशि का आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चाँदी की) तथा 07 बर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युतध्प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग