Chanakya niti :- हर किसी की चाहत होती है कि कभी जीवन में असफलताओं का सामना न करना पड़े। जीवन के हर क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलते हैं और संपूर्ण जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत हो। कष्टों का सामना न करना पड़े। ऐसे में आचार्य चाणक्य की बातों को ध्यान में रखकर कामयाबी की राह को आसान बनाया जा सकता है।
चाणक्य नीति के अनुसार, आपके सामने प्रिय बनने और पीठ पीछे मुश्किलें बढ़ाने वाले व्यक्तियों से हमेशा दूर रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति से धोखा मिलने के चांसेस बहुत होते हैं। इसलिए भूलकर भी इन पर आसानी से भरोसा न करें।
दोस्तों से कभी भी अपने राज शेयर न करें। विपरीत परिस्थिति आने पर इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। इसलिए भाई-बहन और माता-पिता के अलावा किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। दोस्तों या जानने-पहचानने वाले लोगों से तुरंत दूरी बना लें। जिन्हें अपना काम आसानी से निकाल लेते हैं और आपको कभी एहसान भी नहीं मानते हैं। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखने में ही भलाई है।
चाणक्य नीति के अनुसार, हमेशा अपनी बातों में स्पष्टता रखें। अपने सभी कार्यों को ईमानदारी से करें। ऐसे मित्र भी बनाएं, जो अपने विचार में स्पष्टता रखते हैं और स्वभाव से विनम्र हों। ऐसे लोगों का दिल भी बहुत साफ होता है और किसी के बारे में बुरा भी नहीं सोचते हैं।
For read more news click here

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Chanakya Niti : कामयाबी हासिल करने के लिए चाणक्य की इन बातों का रखें ध्यान,कभी नहीं होगी हार…..”