Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Breaking news :- बांध भरने की मांग पर सहमति मिलने पर फूल का पौधा भेंटकर किया गया स्वागत, जानें पूरा मामला

Breaking news :- बांध भरने की मांग पर सहमति मिलने पर फूल का पौधा भेंटकर किया गया स्वागत, जानें पूरा मामला

Breaking news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] आज दिनांक 23 /01/ 2025 को भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को भारतीय किसान यूनियन के मांग पर तहसील चुनार के समसपुर के पास गंगा नदी पर लिफ्ट कैनाल लगाकर अहरौरा और जरगो जलाशय के नारायणपुर ,जमालपुर और राजगढ़ ब्लाक के 25000 हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के लिए बांध को भरने की मांग को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पत्र का संज्ञान लेकर शासन को भेजे गए पत्र पर शासन द्वारा सैद्धांतिक सहमति मिलने पर फूल का पौधा भेटकर स्वागत कर बधाई दी।

सदर तहसील अंतर्गत ग्राम धौरूपुर, भरुहना, व राजपुर के किसानों की जमीन को आवास विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि स्थान गृह परियोजना के लिए अधिग्रहित करने के विरोध में ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की कि उक्त गांव के किसानों के जमीन पर मकान और आवास बन चुके हैं और शेष भूमि पर किसान खेती, बागवानी, फूल , साग सब्जी, को लगाकर अपना जीवकोपार्जन करता है इसलिए इस परियोजना को रद्द किया जाए, किसानों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जी का भी पौध भेंटकर स्वागत किया।

Trumps ultimatum :- ट्रंप बोले युद्ध नहीं खत्म किया तो रूस को कर देंगे तबाह, पुतिन का पलटवार; तो ट्रंप की मौत तय

धौरुपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास हनुमान जी के मंदिर परिसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जयंती समारोह मनाया गया आज के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखनंदन दुबे ,जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्य,मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष सदर श्याम लाल मौर्य, तहसील अध्यक्ष लालगंज बृजराज सिंह राजू ,तहसील अध्यक्ष मड़िहान अंबिका प्रसाद सिंह, तहसील अध्यक्ष चुनार रामवृक्ष सिंह ,पूर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष रतन लाल चौरसिया राम सिंगार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हलिया ओम प्रकाश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जमालपुर रामप्यारे सिंह जगदीश सिंह पूर्व प्रधान, अवधेश सिंह, प्रधान पप्पू सिंह चौहान,विजय कुमार सिंह,मंगल सिंह, राजेंद्र प्रसाद,जितेंद्र प्रजापति अदालत, कमला शंकर गोड, कृष्ण कुमार ,रामाश्रय, विजय कुमार, सहेंदर, झूरी प्रसाद, लक्ष्मण चौहान, महेंद्र गिरधारी व सैकड़ो लॉग उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग